सोलन: हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को सोलन जिला में एक साथ 69 मामले सामने आए हैं. ये सभी मामले ओद्योगीक क्षेत्र बद्दी और नालागढ़ के हैं.
69 कोरोना मामले एक साथ आने से जिला में कोरोना का सबसे बड़ा अटैक हुआ है. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को रात 11:30 बजे सैम्पलों की रिपोर्ट आई है जिसके बाद सोलन जिला में अब तक सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. इनमें से 21 पॉजिटिव केस शाम छह बजे तक आ गए थे. वहीं रात को 11:30 बजे आई रिपोर्ट में 48 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं.