सोलनः नगर निगम चुनाव में शहर के सभी 17 वार्डों में 60 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 73 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, लेकिन शनिवार को 13 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. इनमें पार्टी के बागी और अन्य आजाद उम्मीदवार शामिल हैं.
जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र सिंह व एसडीएम अजय यादव ने बताया कि नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन वापसी के बाद वार्ड 1 देहूंघाट से कुल 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें भूपेंद्र सिंह ठाकुर, मनीष कुमार, रोमिंद्र सिंह, विक्रम सिंह शामिल हैं.
ये उम्मीदवार चुनावी मैदान में
वहीं, वार्ड- 2 रेलवे स्टेशन से कुल 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूजा, मंजू कुमारी, शम्मी साहनी, स्वतंत्रता कुमारी सैनी, सुषमा शर्मा शामिल हैं. वार्ड-3 से निर्मल शर्मा, पार्वती तनवर, रजनी वार्ड-4 चंबाघाट सलोगड़ा से कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें स्वाति, स्वाति कारून, सोनाली, संगीता ठाकुर है. वहीं, वार्ड-5 लोअर बाजार से अजीत पाल सिंह, कुलभूषण, ब्रिज मोहन शर्मा शामिल हैं.
6,7,8, वार्डों के उम्मीदवार
वार्ड-6 जवाहर पार्क से रेखा साहनी, शीतल गुप्ता, वार्ड-7 ठोडो ग्राउंड से कुल 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें पूजा, सुनीता देवी, सोना नाहर के अलावा वार्ड-8 से 3 उम्मीदवार पवन कुमार गुप्ता, पूनम, मोहन लाल शामिल हैं. वार्ड-9 मधुबन कॉलोनी से 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें कमल देव शर्मा, शैलेंद्र गुप्ता, सुशील कुमार, हतिंद्र पंवर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
10 से 14 वार्डों के उम्मीदवार
वार्ड-10 चैंरीघाटी से कुल 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस वार्ड से इंदु, ईशा पराशर, रानी वार्ड-11 से कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस वार्ड से अनीश ठाकुर, अभय शर्मा, अभिषेक ठाकुर, दिव्य हैं. वहीं, वार्ड-12 सनी साइड से उषा शर्मा और मंजुला उम्मीदवार हैं. वार्ड-13 कलीन से 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें नरेंद्र कुमार, कुमारी भावना, मीरा आनंद हैं. वार्ड-14 हाउसिंग बोर्ड से 3 उम्मीदवार चुनाव में हैं. इनमें नरेश गांधी, राजीव कुमार, सुशील हैं.
15 से 16 वार्डों के उम्मीदवार
वार्ड-15 तहसील पटरार से 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें आशा जम्वाल, नेहा, संतोष ठाकुर उम्मीदवार हैं. वार्ड-16 रबौण आंजी से कुल 5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें अनीता, आशा, सपना, सीमा शामिल हैं. वार्ड-17 बसाल पट्टी कथेड़ से कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें अंकुश शर्मा, धर्मपाल ठाकुर, बंसी लाल गाजटा, राजेश कुमार, विकास ठाकुर, सरदार सिंह ठाकुर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला में बना था भारत का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीफोन एक्सचेंज, लंदन के लिए लगा था पहला कॉल