सोलन: बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचल के लोगों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. हरियाणा के बाद अब चंडीगढ़ व राजस्थान में फंसे लोगों को लेकर बसे हिमाचल पहुंच गई हैं. राजस्थान के कोटा में फंसे हिमाचल के छात्रों सहित अन्य लोगों को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें रविवार सुबह करीब 6:45 बजे परमाणू पहुंच गई. 37 लोगों को कोटा से परमाणू लाया गया है. इनमें 15 लड़कियां, 19 लड़के और 3 महिलाएं शामिल हैं. सभी को फिलहाल परमाणू में ही रखा गया है. जहां पर इनकी चिकित्सा की जांच हो रही है. कोटा से लाए गए सभी लोगों को शिवालिक होटल परमाणू में रखा गया है.
वहीं, चंडीगढ़ से भी 20 छात्रों को लेकर बस सोलन के राधा स्वामी सत्संग मैदान पहुंची है. देर रात पहुंची इस बस में 11 लड़कियां और 9 लड़कों को लाया गया है. इनकी भी चिकित्सा जांच करवाई जा रही है. वहीं, पता चला है कि अन्य राज्यों से भी फंसे छात्रों को हिमाचल लाया जा रहा है.