सोलन: जिला सोलन प्रशासन ने कुमारहट्टी हादसे में मारे गए 13 सैनिकों के परिजनों को 52 लाख रुपये की राहत राशि जारी कर दी गई है. सेना ने 19 जुलाई को जिला प्रशासन को 13 सैनिकों के स्थायी पते की सूची दी थी. जिसके बाद ये राहत राशि मृतक सैनिकों के परिजनों तक पहुंचा दी गई है.
जिला प्रशासन ने पश्चिम कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह को राहत राशि के चेक सौंपे. डीसी सोलन केसी चमन और एसडीएम रोहित राठौर राहत राशि के ये चेक देने के लिए सैन्य क्षेत्र डगशाई स्वयं गए.
पश्चिम कमांड के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनैंट जनरल सुरेंद्र सिंह भी वहां पर आए हुए थे. प्रशासन ने सैनिकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि जारी की है. ये सभी सैनिक असम राइफल के थे, जिनकी पोस्टिंग डगशाई में थी.