सोलनःजिला सोलन में गांवों की बागडोर इस बार आधी आबादी यानी महिलाओं के हाथ रहेगी. जिला में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुए रोस्टर में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. पंचायतों, बीडीसी व जिला परिषद की 375 में से 191 सीटों पर महिलाएं काबिज होगी.
महिलाओं को 50 फीसदी सीटें
पंचायत व निकाय चुनाव में महिला शक्ति को आगे लाने के लिए सरकार की ओर से महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया गया है. इसी के आधार पर महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित हुई हैं. जिले में 240 पंचायतें, पांच पंचायत समितियों के 118 वार्ड व जिला परिषद के 17 वार्ड हैं.
पांच ब्लॉकों में 240 पंचायतें
जिले में पांच ब्लॉकों में 240 पांचायतें हैं. इसमें धर्मपुर ब्लॉक में 44 पंचायतों में से 22 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 14 ओपन महिला व आठ एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 14 सीटें अनारक्षित व आठ एससी के लिए आरक्षित हैं.
37 पंचायतों में से 19 पंचायतें महिलाओं के लिए
सोलन ब्लॉक में 37 पंचायतों में से 19 पंचायतें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिसमें 11 ओपन महिला व आठ एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं, 10 पंचायतें ओपन व आठ एससी के लिए आरक्षित हैं.
कुनिहार ब्लॉक में 28 पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित
कुनिहार ब्लॉक में 56 पंचायतों में से 28 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 20 ओपन महिला व आठ एससी महिला के लिए हैं. वहीं, 20 पंचायतें अनारक्षित व आठ एससी के लिए रिजर्व हैं. नालागढ़ ब्लॉक में 77 में से 39 पंचायतें महिलाओं के लिए हैं, जिसमें 20 ओपन महिला, 10 एससी महिला, चार ओबीसी महिला व पांच एसटी महिला के लिए रिजर्व हैं. इसके अलावा 22 पंचायतें अनारक्षित, तीन ओबीसी, नौ एससी व चार एसटी के लिए आरक्षित हैं.
कंडाघाट ब्लॉक 13 पंचायत महिलाओं के लिए आरक्षित
कंडाघाट ब्लॉक में 26 पंचायतों में से 13 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें आठ ओपन महिला व पांच एससी महिलाओं के लिए हैं. वहीं, आठ पंचायतें अनारक्षित व पांच एससी के लिए आरक्षित हैं.
जिला के पंचायत समितियों के 118 वार्डों में 61 वार्ड ओपन
जिले में पांच पंचायत समितियों में 118 वार्ड हैं, जिसमें से 61 वार्ड ओपन व एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कुनिहार के 23 वार्डो में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए हैं, जिसमें आठ ओपन महिला व चार एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति धर्मपुर में 23 में से 12 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इसमें आठ वार्ड ओपन महिला व चार वार्ड एससी महिला के लिए रिजर्व हैं.
पंचायत समिति नालागढ़ 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
पंचायत समिति नालागढ़ के 40 में से 20 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें 10 वार्ड ओपन महिला, पांच एससी महिला, तीन एसटी महिला व दो वार्ड ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं. पंचायत समिति कंडाघाट के 15 में से आठ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें पांच वार्ड ओपन महिला व तीन वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित हैं.
सोलन के 17 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित
पंचायत समिति सोलन के 17 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें पांच वार्ड ओपन महिला व चार एससी महिला के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा जिला परिषद सोलन के 17 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जिसमें पांच वार्ड ओपन महिला, तीन वार्ड एससी महिला व एक वार्ड एसटी महिला के लिए आरक्षित है.