हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415 - Solan News

सोलन में कोरोना वायरस के 50 नए मामले आए हैं. वहीं, जिला में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 906 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 415 है. उन्होंने बताया कि आज भी जिला से लगभग 300 मामले कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं.

50 new Corona cases in Solan
सोलन में कोरोना के 50 नए मामले

By

Published : Aug 12, 2020, 7:11 PM IST

सोलनःजिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को सोलन में कोरोना वायरस के 50 नए मामले आए हैं. इनमें से जिला में बाहरी राज्य से लौटे लोग और सीधे संपर्क में आने से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में नालागढ़ से 7, बद्दी से 23 मामले, सोलन शहर से 7 मामले, परवाणु से 2 और अर्की में 11 कोरोना के मामले सामने आए है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज आए 50 मामलों में से ज्यादातर लोग होम क्वारंटाइन थे.

वहीं, कुछ मामलों में लोग पहले से संक्रमित के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीबीएन में भी बाहरी राज्यों से लौटने वाले व्यक्ति और संपर्क में आने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नए मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. इनके संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी लेकर उन्हें निगरानी में रख रहा है.

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा 906 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 415 पहुंची चुकी है. बुधवार को भी 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सोलन जिला में वर्तमान में 1463 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें-CM जयराम से समय न मिलने पर IGMC के नए भवन का नहीं हो पा रहा उद्घाटन

ये भी पढ़ें-हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व AIIMS का निर्माण कार्य बंद, रेलवेलाइन-फोरलेन भी नहीं पकड़ पाए रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details