सोलनःजिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को सोलन में कोरोना वायरस के 50 नए मामले आए हैं. इनमें से जिला में बाहरी राज्य से लौटे लोग और सीधे संपर्क में आने से लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में नालागढ़ से 7, बद्दी से 23 मामले, सोलन शहर से 7 मामले, परवाणु से 2 और अर्की में 11 कोरोना के मामले सामने आए है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज आए 50 मामलों में से ज्यादातर लोग होम क्वारंटाइन थे.
वहीं, कुछ मामलों में लोग पहले से संक्रमित के संपर्क में आने के कारण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीबीएन में भी बाहरी राज्यों से लौटने वाले व्यक्ति और संपर्क में आने वाले व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नए मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. इनके संपर्क में आए लोगों की भी जानकारी लेकर उन्हें निगरानी में रख रहा है.