हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हरियाणा से शिमला घूमने आये थे 5 युवक, सोलन में दर्दनाक हादसे में सभी की मौत - गहरी खाई में जा गिरी

सोलन के कंडाघाट में गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें पांचों लोगों की मौत हो गई.

youths of haryana died in solan accident
youths of haryana died in solan accident

By

Published : Dec 22, 2019, 1:33 PM IST

सोलनःरविवार के दिन शिमला घूमने आए हरियाणा के पांच युवकों को भारी पड़ गया. जिला सोलन के कंडाघाट में गाड़ी अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें पांचों लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार जिला सोलन के कंडाघाट मे डेढघराट के पास एक हरियाणा नंबर की कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कार में पांच ही लोग सवार थे जिनकी मौत हो गई. पांचों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे.

वीडियो.

घटना का पता तब चला जब सुबह के समय एक व्यक्ति जंगल में घास काटने के लिए गया तो उसने एक क्षतिग्रस्त गाड़ी देखी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचित किया गया. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि यह सभी लोग शनिवार को शिमला के लिए घर से निकले थे. मामले की पुष्टि एएसपी अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- CAA को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष का विपक्ष पर हमला, कहा- राजनीतिक रोटियां न सेंके कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details