हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BBN के 23 समेत सोलन में 43 कोरोना के नए मामले आए सामने, जिला में आंकड़ा 400 पार

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इन दिनों प्रदेश का कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका बीबीएन समेत जिला सोलन कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों के साथ प्रदेश में नंबर वन पर है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने जानकारी की पुष्टि की है.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Jul 23, 2020, 10:01 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इन दिनों प्रदेश का कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका बीबीएन समेत जिला सोलन कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों के साथ प्रदेश में नंबर वन पर है.

गुरुवार को भी जिला में 43 नए मामलों से कोरोना का कहर सोलन में टूटा है. इनमें से अधिकांश मामले एक ही कंपनी के कर्मचारी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने जानकारी की पुष्टि की है.

डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि जिला में गुरुवार को 43 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जिसमें से हरीपुर सैंडोली पंचायत के 23 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए हैं. यह लोग होम क्वारंटाइन थे और रिगले कंपनी के कर्मचारी हैं.

वहीं, रिगले कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी के संपर्क में आए थे, उन्होंने बताया कि इस कर्मचारी का बेटा पहले ही संक्रमित हो चुका है. अब 23 लोग इसके संपर्क में थे, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इसके साथ पिछले दिनों चंडीगढ़ में पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके साथ ही छह लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन थे और 9 लोग बद्दी से रेंडम सैंपलिंग के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं, जोकि सभी होम क्वारंटाइन थे. इसके अलावा दो लोग सोलन से पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, एमएमयू अस्पताल में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. जोकि धर्मपुर में पिछले दिनों आए पॉजिटिव मामलों के संपर्क में था. डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 48 नए मामले आने के साथ जिला में कोरोना का आंकड़ा 434 पहुंच चुका है और 273 एक्टिव केस हो गए हैं.

एक साथ इतने मामले औद्योगिक क्षेत्र से आना सरकार के लिए चिंताजनक हो सकता है. हालांकि सरकार पहले ही यह फैसला ले चुकी है कि उद्योगों द्वारा अपने स्तर पर ही आइसोलेशन की फैसिलिटी सुनिश्चित रखी जाएगी, लेकिन बावजूद इसके प्रशासनिक अमले को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एक साथ इतनी संख्या में संक्रमतों को कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.

पढ़ें:CM ऑफिस और आवास से लिए गए 56 सैंपल की रिपोर्ट आई निगेटिव, 5 दिन बाद फिर होगा टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details