हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में चार नए कोरोना पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस 173 - सोलन में कोरोना संक्रमित

जिला सोलन में शुक्रवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. वहीं, नौ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सोलन में हैं. जिला में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 291 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामले 173 पहुंच चुके हैं.

corona positive in solan
डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:58 PM IST

सोलन: जिला सोलन में बीते 7 दिनों में करीब 150 मामले सामने आ चुके हैं. इस समय प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सोलन में हैं. वहीं, शुक्रवार को जिला में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते दिन लिये गए 400 सैंपलों की रिपोर्ट में से नए चार मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि बद्दी के क्वारंटाइन सेंटर में 30 और 12 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि ये दोनों युवतियां प्रशासन द्वारा संस्थागत क्वॉरंटाइन की गई थी, इनके साथ ही एक और व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था और वो भी कोरोना पॉजिटव पाया गया है. तीनों संक्रमित बाहरी राज्यों से लौटे थे. इसके अलावा बद्दी के झाड़माजरी में एक कर्मचारी सरिया प्लांट में काम करने वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सीएमओ एनके गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 9 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जिला में चार नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 291 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव मामले 173 पहुंच चुके हैं. सोलन जिला में वर्तमान में 3,495 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. जिनमें से 2729 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 2034 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइ किया गया है. 695 अन्य व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं. 606 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन हैं.

जिला में शुक्रवार को कोरोना के 471 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1417 पहुंच चुका है, जिसमें 382 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1011 लोग ठीक हो चुके है.

ये भी पढ़ें:सिंघा के आरोपों पर बिंदल का जवाब, न किसी रिश्तेदार को नौकरी दी न ही सिफारिश की

ABOUT THE AUTHOR

...view details