हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Aug 16, 2020, 8:35 PM IST

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के 36 नए मामले, जिला में कुल 975 केस

सोलन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं. जिला सोलन में कोरोना का आंकड़ा 975 पहुंच चुका है और एक्टिव केस 361 हो गए हैं.

coronavirus in solan
coronavirus in solan

सोलनः हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिला सोलन में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को सोलन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को लिए गए 100 सैंपलों में से रविवार को 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन मामलों में से 12 मामले डायरेक्ट कांटेक्ट के और 6 मामले बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोग हैं. वहीं, 13 मामले संक्रमण के आधार और 5 मामले रैंडम सैंपलिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

डॉ. एनके गुप्ता बताया कि रविवार 36 मामलों में से 5 मामले अर्की से, एक मामला परवाणु से, 15 मामले बद्दी से, 13 मामले नालागढ़ से औक 1-1 मामला कुम्हारहट्टी और कंडाघाट से सामने आया है.

वहीं, जिला सोलन में कोरोना का आंकड़ा 975 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में एक्टिव केस 361 हो चुका है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि आज भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 300 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. वहीं, करीब 2,000 लोग स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए हैं.

अब तक हिमाचल में कोरोना वायरस के 4057 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1358 एक्टिव केस हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 2640 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 40 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.

ये भी पढ़ें-शिखर पर हिमाचल! उफनती गिरी नदी के बीच से डंडों से बांध ढोया बस हादसे के चालक का शव

ये भी पढ़ें-सुंदरनगर में आसमानी बिजली गिरने से एक महिला घायल, बकरे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details