सोलनः हिमाचल में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिला सोलन में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को सोलन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि शनिवार को लिए गए 100 सैंपलों में से रविवार को 36 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन मामलों में से 12 मामले डायरेक्ट कांटेक्ट के और 6 मामले बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोग हैं. वहीं, 13 मामले संक्रमण के आधार और 5 मामले रैंडम सैंपलिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
डॉ. एनके गुप्ता बताया कि रविवार 36 मामलों में से 5 मामले अर्की से, एक मामला परवाणु से, 15 मामले बद्दी से, 13 मामले नालागढ़ से औक 1-1 मामला कुम्हारहट्टी और कंडाघाट से सामने आया है.