सोलन:हिमाचल प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 3 जनवरी से कोरोना की वैक्सीन (Covid vaccination from 3 January) लगने वाली है. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी (Solan ready for covid vaccination) कर ली है. इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोवैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा इस आयु वर्ग के अन्य बच्चों को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी. क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता (health department press confrence in solan) के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में अब स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का टीकाकरण शुरू करने वाला है.
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर और जिले के स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्य के सफल कार्यान्वयन के लिए शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है. उच्च शिक्षा विभाग से जिला के सभी विद्यालयों के 15 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की सूची ली जा रही है.