हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में पंचायती चुनाव में 3286 उम्मीदवार हैं मैदान में उतरे, प्रचार जोर-शोर से जारी - कुनिहार चुनाव अपडेट

सोलन में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में कुल 3286 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीसी सोलन ने कहा कि कुनिहार विकास खंड में 959, नालागढ़ विकास खंड में 839, धर्मपुर विकास खंड में 631, सोलन विकास खंडमें 515 और कंडाघाट विकास खंड में 342 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

panchayat elections in Solan
panchayat elections in Solan

By

Published : Jan 7, 2021, 10:30 PM IST

सोलनःजिला सोलन में 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायती राज संस्थाओं के तीन चरणों में होने वाले चुनावों में कुल 3286 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह जानकारी गुरुवार को एडीसी व निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी अनुराग चन्द्र शर्मा ने दी. अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि सोलन जिला की 03 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं.

उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत लेही, धर्मपुर विकास खंड की पंचायत चामियां और कुनिहार विकास खंड की पंचायत सारमा के सभी प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए हैं. एडीसी सोलन ने कहा कि नामांकन वापसी के बाद अब कुल 3286 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुनिहार विकास खंड में 959, नालागढ़ विकास खंड में 839, धर्मपुर विकास खंड में 631, सोलन विकास खंड में 515 और कंडाघाट विकास खंड में 342 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

कुनिहार विकास खंड में172 चुने गए निर्विरोध

कुनिहार विकास खंड में कुल 1365 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. यह सभी नामांकन पत्र सही पाए गए. उन्होंने कहा कि 234 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया और 172 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. कुनिहार विकास खंड में 01 प्रधान, 04 उप प्रधान और 167 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां जिला परिषद सदस्य के लिए 02, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 06, प्रधान पद के लिए 62, उप प्रधान पद के लिए 82 और वार्ड सदस्यों के लिए 82 उम्मीदवारों ने नाम वापिस लिया.

कुनिहार विकास खंडमें जिला परिषद के लिए 17, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 94, प्रधान पद के लिए 238, उप प्रधान पद के लिए 224 और वार्ड सदस्यों के लिए 386 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कुनिहार विकास खंडमें कुल 56 ग्राम पंचायतें हैं.

नालागढ़ विकास खंड में आए 2073 नामांकन

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि नालागढ़ विकास खंड में कुल 2073 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. छंटनी के बाद इनमें से 1813 नामांकन पत्र सही पाए गए. उन्होंने कहा कि 585 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया और 389 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खंड में 07 पंचायत समिति सदस्य, 02 प्रधान, 07 उप प्रधान और 373 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. यहां जिला परिषद सदस्य के लिए 09, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 41, प्रधान पद के लिए 167, उप प्रधान पद के लिए 153 और वार्ड सदस्य के लिए 215 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस लिया.

नालागढ़ विकास खंड में जिला परिषद सदस्य के लिए 30, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 106, प्रधान पद के लिए 278, उप प्रधान पद के लिए 241 और वार्ड सदस्यों के लिए 377 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नालागढ़ विकास खंडमें कुल 77 ग्राम पंचायतें हैं.

धर्मपुर विकास खंड में283 ने नाम लिया वापस

एडीसी सोलन ने कहा कि धर्मपुर विकास खंड में कुल 1168 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. छंटनी के बाद इनमें से 1056 नामांकन सही पाए गए. 283 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया और 142 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. उन्होंने कहा कि धर्मपुर विकास खंडमें 01 प्रधान, 02 उप प्रधान और 139 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. यहां पंचायत समिति सदस्य के लिए 09, प्रधान पद के लिए 74, उप प्रधान पद के लिए 108 और वार्ड सदस्य के लिए 92 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस लिया.

धर्मपुर विकास खंडमें जिला परिषद सदस्य के लिए 21, पंचायत समिति सदस्यों के लिए 77, प्रधान पद के लिए 166, उप प्रधान पद के लिए 168 और वार्ड सदस्यों के लिए 306 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. धर्मपुर विकास खंडमें कुल 44 ग्राम पंचायतें हैं.

सोलन विकास खंड में 891 नामांकन सही

अनुराग चन्द्र शर्मा ने कहा कि सोलन विकास खंड में कुल 902 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. छंटनी के बाद इनमें से 891 नामांकन सही पाए गए. 244 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया और 132 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. उन्होंने कहा कि सोलन विकास खंडमें 03 पंचायत समिति सदस्य और 129 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं. यहां पंचायत समिति सदस्यों के लिए 20, प्रधान पद के लिए 67, उप प्रधान पद के लिए 97 और वार्ड सदस्य के लिए 60 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अपील, पंचायत चुनावों में साफ सुथरी छवि के लोगों को चुनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details