सोलनः जिला में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को सोलन में 30 नए कोरोना के मामले आए हैं. इनमें से जिला मेंं बाहरी राज्य से लौटे लोग और सीधे संपर्क में आने से कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 30 मामलों में अर्की से 5 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमे से एक बाहरी राज्य से लौटा है तो चार लोग सीधे संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक मामला कंडाघाट से सामने आया है जो कि पुलिस कर्मी के संपर्क में आया था.
सोलन शहर से भी दो मामले सामने आए हैं, जो कि हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे हैं. उन्होंने बताया कि 6 मामले परवाणु से सामने आए हैं. इनमें से दो लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर और चार लोग संक्रमण के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बीबीएन क्षेत्र में एक बार फिर से 16 मामले सामने आए हैं, जिनमें से नालागढ़ में 5 और बद्दी में 11 मामले सामने आए हैं.