हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सोमवार को 30 नए मामले आए सामने - बीबीएन में कोरोना केस

सोलन में कोरोना वायरस के 30 नए मामले आए हैं. अब सोलन में कोरोना का कुल आंकड़ा 852 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 362 पहुंच चुका है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में 2,000 के करीब लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी में रखा गया है.

coronavirus positive in solan
coronavirus positive in solan

By

Published : Aug 10, 2020, 6:53 PM IST

सोलनः जिला में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को सोलन में 30 नए कोरोना के मामले आए हैं. इनमें से जिला मेंं बाहरी राज्य से लौटे लोग और सीधे संपर्क में आने से कुछ लोग संक्रमित पाए गए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि 30 मामलों में अर्की से 5 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमे से एक बाहरी राज्य से लौटा है तो चार लोग सीधे संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, एक मामला कंडाघाट से सामने आया है जो कि पुलिस कर्मी के संपर्क में आया था.

सोलन शहर से भी दो मामले सामने आए हैं, जो कि हाल ही में बाहरी राज्यों से लौटे हैं. उन्होंने बताया कि 6 मामले परवाणु से सामने आए हैं. इनमें से दो लोग डायरेक्ट कांटेक्ट के आधार पर और चार लोग संक्रमण के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, बीबीएन क्षेत्र में एक बार फिर से 16 मामले सामने आए हैं, जिनमें से नालागढ़ में 5 और बद्दी में 11 मामले सामने आए हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि नालागढ़ में आए 5 मामलों में से 2 रामशहर से रैंडम सैंपलिंग में तो 3 डायरेक्ट कांटेक्ट हैं. वहीं, बद्दी में आए 11 मामलों मे 8 मामले डायरेक्ट सम्पर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं. वहीं, 3 लोग संक्रमण के आधार पर पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, अब सोलन में कोरोना का कुल आंकड़ा 852 पहुंच चुका है. वहीं, जिला में अब एक्टिव केस की संख्या 362 पहुंच चुकी है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में 2,000 के करीब लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निगरानी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग रोजाना 300 से 400 सैंपल जांच के लिए भेज रहा है.

ये भी पढ़ें-विपक्ष के हमलों के बाद जयराम सरकार का फैसला, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-राठौर ने BJP नेताओं को बताया कोरोना स्प्रेडर, बोले: जनता राजनीतिक परिदृश्य से करेगी डिलीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details