हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शरीर की बाधा भी न रोक पायी रास्ता, दिल्ली में लक्ष्य पर निशाना साधेंगे हिमाचल के तीन सपूत - राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता

सेकेंड नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप दिल्ली में (2nd National Para Shooting Championship in Delhi) 21 से 25 मार्च तक शुरू होने वाली है. जिसके लिए हिमाचल से भी तीन खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. हिमाचल के राजीव कुमार, दिनेश शर्मा और अश्वनी कुमार इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व देश में करेंगे.

National Para Shooting Championship in Delhi
दिल्ली में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप

By

Published : Mar 15, 2022, 5:15 PM IST

सोलन:दिल्ली में 21 मार्च से 25 मार्च तक राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जानी है जिसमें देशभर के पैरा शूटर भाग लेंगे. वहीं, हिमाचल से भी तीन पैरा शूटर इस प्रतियोगिता में भाग (2nd National Para Shooting Championship in Delhi) लेने वाले हैं. हिमाचल के रहने वाले राजीव कुमार, दिनेश शर्मा और अश्वनी कुमार इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व देश में करेंगे.

मीडिया को जानकारी देते हुए नेशनल पैरा शूटर राजीव कुमार (National Para Shooter Rajeev Kumar) ने कहा कि वे नेशनल पैरा शूटर हैं और अपने नाम सिल्वर मेडल भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप दिल्ली में 21 से 25 मार्च तक शुरू होने वाली है. जिसके लिए हिमाचल से भी तीन खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल से उनके साथ जिला सोलन के कुठाड़ के रहने वाले दिनेश शर्मा (shooter dinesh sharma) और कांगड़ा के अश्वनी कुमार (shooter ashwani kumar) इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वे 50 मीटर प्रोन राइफल में खेलते हैं, 50 मीटर राइफल हिस्सा लेते हैं और इस बार कोशिश पूरी रहेगी कि हिमाचल के हिस्से में गोल्ड मेडल आए.

दिल्ली में राष्ट्रीय पैरा शूटिंग चैंपियनशिप
उन्होंने बताया कि वे 30 साल पहले डिसेबिलिटी का शिकार हुए थे, लेकिन उन्होंने जिंदगी से कभी हार नहीं मानी. जिंदगी में आगे बढ़ते रहने की इच्छा और परिवार के साथ खड़े रहने का एक जज्बा उनके साथ हमेशा रहा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक दूसरे के साथ खड़े होने का भी सभी शूटरों को मौका मिलता है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि वे भी डिसेबिलिटी का शिकार होते हैं तो हमेशा आगे बढ़ने की सोच रखें और आगे बढ़ने के लिए हमेशा हिम्मत रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details