हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

12 लाख के धोखाधड़ी मामले में सोलन पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेश

By

Published : Nov 1, 2019, 8:34 PM IST

लाखों रुपये के धोखाधड़ी मामले में सोलन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक कंपनी को फोन कर उससे अपने खाते में 12 लाख रुपये जमा करवाए थे.

आरोपी

सोलन: 12 लाख रुपये के धोखाधड़ी मामले में सोलन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नुसाद निवासी मलकोली उत्तर प्रदेश, संजय सिंह निवासी निवासी पादपुरी उत्तर प्रदेश, मान सिंह निवासी मौजपुर जिला अलबर राजस्थान के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार 9 तारीख को कंपनी साई ने थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें किसी इंश्योरेंस एजेंट का फोन आया और बोला कि आपका 17,62,611 रुपये आया है. साथ ही जीएसटी और सिक्योरिटी के नाम पर उनसे तकरीबन12 लाख रुपये अपने खातें में जमा करवा लिये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वीडियो

एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को बद्दी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और रिमांड मिलने पर उनसे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details