सोलनः पूरे हिमाचल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिला सोलन इन दिनों सामने आ रहे है. प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है और लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. रविवार को जिला सोलन में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 6 मामले में मिली, एक मामला चंडी, एक मामला परवाणू और 19 मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इन मामलों में दो पुलिस जवान भी शामिल है, जिनमें से एक एसपी ऑफिस बद्दी का जवान और एक ट्रैफिक जवान संक्रमित पाया गया है.
वहीं, जिला सोलन में 30 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना का आंकड़ा 1,257 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 457 हो चुके हैं. जिला में अब तक 758 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.