हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में 2 पुलिस जवान समेत 27 नए मामले आए सामने, 30 लोगों ने जीती कोरोना से जंग - coronavirus positive in solan

सोलन में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, जिला सोलन में 30 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. जिला में कोरोना का आंकड़ा 1,257 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 457 हो चुके हैं.

coronavirus positive in solan
coronavirus positive in solan

By

Published : Aug 23, 2020, 10:03 PM IST

सोलनः पूरे हिमाचल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिला सोलन इन दिनों सामने आ रहे है. प्रशासन लगातार चौकसी बरत रहा है और लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. रविवार को जिला सोलन में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 6 मामले में मिली, एक मामला चंडी, एक मामला परवाणू और 19 मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इन मामलों में दो पुलिस जवान भी शामिल है, जिनमें से एक एसपी ऑफिस बद्दी का जवान और एक ट्रैफिक जवान संक्रमित पाया गया है.

वहीं, जिला सोलन में 30 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला में कोरोना का आंकड़ा 1,257 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले जिला में 457 हो चुके हैं. जिला में अब तक 758 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक जिला में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. 37 लोग इलाज के लिए बाहर चले गए हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया कि रविवार को भी करीब 250 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिला में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में करीब 2000 लोगों को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-शांता कुमार ने कंगना रनौत के साहस को सराहा, बोलेः मूवी जगत के कलाकार से ऐसी आशा भी नहीं होती

ये भी पढ़ें-AAP ने हिमाचल में कदमताल किया तेज, रत्नेश गुप्ता को बनाया गया प्रदेश प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details