सोलनः जिला सोलन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. जिले में औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में 40 दिन में ही कोरोना वायरस करीब 500 मामले सामने आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों का आंकड़ा इस समय जिला सोलन में ही है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि रविवार को सोलन में 27 नए मामले सामने आए हैं. जिला सोलन में कोरोना का कुल आंकड़ा 690 है. वहीं, जिला में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 408 पहुंच चुका है.
डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 7 डायरेक्ट कांटेक्ट में आए लोग हैं जो पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 7 लोग जिला में ऐसे संक्रमित पाए गए हैं जो कि कोरोना के लक्षण जैसे जुखाम, बुखार और खांसी के होने पर रैंडम सैंपल में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, 8 लोग बाहरी राज्यों से हाल ही में लौटे हैं जो कि क्वारंटाइन थे. वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉ. गुप्ता ने बताया की जिला में 1 गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई है. डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 1 मामला कंडाघाट, 3 मामले परमाणु व 22 मामले बीबीएन से सामने आए हैं.