सोलनःहिमाचल में कोरोना से अब तक करीब 21 मौतें हो गईं हैं. जिला सोलन में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है, जो जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है. वहीं, सोलन में कोरोना वायरस के गुरुवार को 41 नए मामले आए हैं.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना से एक मौत हुई है जबकि 41 नए मामले आए हैं. मृतक भुड्ड निवासी बद्दी क्षेत्र से संबंध रखता है. 45 वर्षीय युवक किडनी पेशेंट था और अपना इलाज पीजीआई में करवा रहा था, लेकिन कुछ दिनों से यह घर पर ही था. सांस लेने में दिक्कत आने पर इसे अस्पताल लाया गया.
यह पर व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जब व्यक्ति का टेस्ट लिया गया तो यह कोरोना संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों और परिवारजनों को भी आइसोलेट कर दिया है.
वहीं, डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 32 मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. यह डायरेक्ट कांटेक्ट और संक्रमण के आधार पर संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 2 मामले परमाणु में, 2 मामले सोलन में और 5 मामले एमएमयू अस्पताल में स्टाफ कर्मचारी व एक पेशेंट के सामने आए हैं.