हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 21वीं मौत, किडनी की बीमारी से ग्रस्त था मरीज - सोलन में कोरोना

जिला सोलन में एक व्यक्ति की सांस में तकलीफ के चलते मौत हो गई. जांच में पाया गया कि उक्त मरीज कोरोना संक्रमित है. इस मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है. वहीं, जिला सोलन में कोरोना वायरस के गुरुवार को 41 नए मामले आए हैं.

coronavirus positive in solan
coronavirus positive in solan

By

Published : Aug 20, 2020, 8:54 PM IST

सोलनःहिमाचल में कोरोना से अब तक करीब 21 मौतें हो गईं हैं. जिला सोलन में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है, जो जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है. इस मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने की है. वहीं, सोलन में कोरोना वायरस के गुरुवार को 41 नए मामले आए हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला सोलन में कोरोना से एक मौत हुई है जबकि 41 नए मामले आए हैं. मृतक भुड्ड निवासी बद्दी क्षेत्र से संबंध रखता है. 45 वर्षीय युवक किडनी पेशेंट था और अपना इलाज पीजीआई में करवा रहा था, लेकिन कुछ दिनों से यह घर पर ही था. सांस लेने में दिक्कत आने पर इसे अस्पताल लाया गया.

यह पर व्यक्ति की मृत्यु हो गई. जब व्यक्ति का टेस्ट लिया गया तो यह कोरोना संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य विभाग ने व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों और परिवारजनों को भी आइसोलेट कर दिया है.

वहीं, डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि नए मामलों में से 32 मामले बीबीएन क्षेत्र से सामने आए हैं. यह डायरेक्ट कांटेक्ट और संक्रमण के आधार पर संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 2 मामले परमाणु में, 2 मामले सोलन में और 5 मामले एमएमयू अस्पताल में स्टाफ कर्मचारी व एक पेशेंट के सामने आए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ विभाग लगातार रेंडम सेंपलिंग कर रहा है, ताकि बीबीएन क्षेत्र में बढ़ते हुए कोरोना वायरस की चेन को रोका जा सके. वहीं, सोलन में कोरोना का आंकड़ा 1097 पहुंच चुका है. जिला में कोरोना के एक्टिव केस 401 हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला में करीब 664 लोग को ठीक हो गए हैं. 30 लोग सोलन से माइग्रेट हो चुके हैं और जिला में अब तक 2 मौतें कोरोना से हुई है. आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 445 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने कहा कि सोलन जिला से अभी तक 28,287 सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-HC कोरोना के निरीक्षण के लिए गठित की गई समति के सदस्यों का मांगा विवरण

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे मंत्री का नाम सार्वजिक करे सरकार, पद से जल्द हटाएं CM: राठौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details