सोलन:लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंसे हुए हैं और हिमाचल सरकार भी हर संभव प्रयास कर रही है, कि प्रदेश के लोगों को जल्द से जल्द घर लाया जाए.
वहीं, अन्य राज्यों हरियाणा, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश की सरकारें भी इस तरफ ध्यान दे रही है कि जिस प्रदेश में उनके राज्य से संबंधित लोग फंसे हैं, उन्हें जल्द घर वापस लाया जाए. इसी के संबंध में जम्मू कश्मीर के लोग जो कई सालों से सोलन में मजदूरी का काम कर रहे हैं, उन्हें प्रशासन के द्वारा लगातार घर भेजा जा रहा है.
अभी तक करीब 1050 कश्मीरी मजदूरों को कश्मीर घर भेज दिया गया हैं. जम्मू कश्मीर सरकार के साथ प्रदेश सरकार लगातार तालमेल बना रही हैं, बसों के माध्यम से लगातार कश्मीरी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है.वहीं शनिवार को भी करीब 208 कश्मीरी मजदूरों को बसों के माध्यम से कश्मीर रवाना किया गया.