हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के धर्मपुर में 2 युवकों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - 2 youth committed suicide

सोलन जिले के धर्मपुर में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. पहले मामले में मृतक अमर सिंह ने जहरीला पदार्थ खाया है, जबकि दूसरे केस में मृतक ने पेड़ की टहनी से फंदा लगाकर खुदकुशी की है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 8, 2020, 6:41 PM IST

धर्मपुर/सोलन: जिले के धर्मपुर में दो युवकों द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पहले मृतक की पहचान अमर सिंह उम्र 26 साल निवासी सुल्तानपुर, जबकि दूसरे मृतक की पहचान राज कुमार उम्र 26 साल निवासी लाहौल स्पीति के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले मामले में मृतक अमर सिंह ने जहरीला पदार्थ खाया था. परिजनों को घटना का पता चलते ही मृतक को इलाज के लिए महाऋषि मार्कण्डेय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरे मामले में 41 वर्षीय राज कुमार नेगी निवासी लाहौल स्पीति ने जंगल में पेड़ की टहनी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक देलगी के खैर गांव में अमर सिंह नाम के युवक के घर काम करता था.

अमर सिंह ने बताया कि राजन कुमार पिछले कुछ दिनों से दिमागी तौर पर परेशान था, लेकिन जब उससे परेशानी का कारण पूछा गया, तो उसने नहीं बताया.

एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि दो युवकों द्वारा आत्महत्या की गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

पोस्टमार्टम होने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी मामले में कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details