सोलन:कोरोनावायरस और मंकीपॉक्स के बाद देश में टोमैटो फ्लू अपने पैर पसार रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जताई है. हिमाचल प्रदेश में भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया (Tomato Flu Alert In Himachal) है. प्रदेश के जिला सोलन में दो टोमैटो फ्लू के संदिग्ध मामले पाए गए हैं. यहां एक निजी स्कूल में दो बच्चे जिनकी उम्र पांच व सात साल है उन्में हल्का बुखार लक्षण के तौर पर पाया गया (2 suspected cases of Tomato Flu In solan) है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि टोमैटो फ्लू के लक्षण में तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, थकान, धड़कन बढ़ना, जोड़ों में दर्द, खुजली, उल्टी, डिहाइड्रेशन, दस्त शामिल (Tomato Flu Symptoms) है. उन्होंने बताया कि सोलन में टोमैटो फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसी कड़ी में सोलन शहर में दो संदिग्ध मामले सामने आए है जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिनों के लिए आइसोलेट कर दिया है. उन्होंने कहा कि टोमैटो फ्लू को हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (एचएफएमडी) का एक प्रकार माना जाता है. इसे टोमैटो फ्लू इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस रोग में रोगी के शरीर पर टोमैटो के आकार और रंग के छाले पड़ जाते हैं.
डॉ. अमित रंजन ने बताया कि टोमैटो फ्लू में शरीर पर छाले निकलते हैं. जैसे लक्षण मंकीपॉक्स में भी देखे गए थे. इसके अलावा कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चों में टोमैटो फ्लू होने का खतरा अधिक होता है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि उनके 01 वर्ष से 10 वर्ष की उम्र तक के बच्चों में किसी तरह के लक्षण आते हैं तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में सलाह लें.