हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, जिला में 48 नए मामले आए सामने - himachal news

सोलन जिला में सोमवार को कोरोना महामारी से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 38 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 5, 2020, 10:01 AM IST

सोलन: प्रदेश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में जहां रिकवरी दर बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर बीते कुछ समय में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है.

सोलन जिला में सोमवार को कोरोना महामारी से दो लोगों की मौत हुई है. जिला के पंच परमेश्वर में मिले अज्ञात शव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, एमएमयू में उपचाराधीन रामपुर बुशहर के कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है. सोलन में 48 कोरोना पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं.

इनमें 38 पुरुष व 10 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 46 लोग आरटीपीसीआर की जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 2 लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 27 सोलन, 6 बद्दी, 1 परवाणु, 1 एमएमयू, 1 अर्की, 10 कंडाघाट व 2 रामशहर क्षेत्र से सामने आए हैं. जिला में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3100 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना एक्टिव मामले 453 हैं. जिला में अब तक महामारी से 32 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, 2602 लोग महामारी से पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details