सोलन: जिला सोलन में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को एक साथ 19 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इन व्यक्तियों को पांच पूर्व प्रधान गुल्लरवाला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित बताया जा रहा है. एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
इन नए कोरोना मामलों में ज्यादातर लोग क्वारंटाइन में नहीं थे जिससे आने वाले दिनों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने 19 कोरोना संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 20 सैंपल की रिपोर्ट सुबह आई है, जिसमें 19 संक्रमित मिले हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.