हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के 19 नए मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - कोरोना केस सोलन

सोलन में कोरोना के एक साथ 19 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

corona cases in Solan
सोलन में कोरोना केस

By

Published : Jun 15, 2020, 2:07 PM IST

सोलन: जिला सोलन में सोमवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को एक साथ 19 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इन व्यक्तियों को पांच पूर्व प्रधान गुल्लरवाला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित बताया जा रहा है. एक साथ इतने मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

इन नए कोरोना मामलों में ज्यादातर लोग क्वारंटाइन में नहीं थे जिससे आने वाले दिनों में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने 19 कोरोना संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि 20 सैंपल की रिपोर्ट सुबह आई है, जिसमें 19 संक्रमित मिले हैं. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 546 पहुंच गई है. वहीं, हिमाचल में अभी 201 कोरोना के एक्टिव केस हैं. प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि प्रदेश में 326 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जबकि 11 लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 48886 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 18740 लोग अभी भी निगरानी में है और 30146 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 53946 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें:रामपुर में पूरी तैयारियों के साथ खुले रेस्टोरेंट, सेनिटाइजेशन का रखा जा रहा ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details