हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्विट्जरलैंड को मात देगी अटल टनल, सवा साल में आए 17 लाख सैलानी: रामलाल मारकंडा - लाहौल में स्नो फेस्टिवल

अटल टनल (Atal rohtang tunnel) बनने के बाद से करीब 15 महीनों में साढ़े 17 लाख पर्यटक लाहौल स्पीति पहुंचे हैं. यह बात तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Ramlal markanda on Atal tunnel) ने सोलन के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अटल टनल आज विश्वभर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है, जिसका दीदार हर कोई करना चाहता है.

अटल टनल
Atal Tunnel

By

Published : Feb 27, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 11:12 AM IST

सोलन: अटल टनल (Atal rohtang tunnel) बनने के बाद से करीब 15 महीनों में साढ़े 17 लाख पर्यटक लाहौल स्पीति पहुंचे हैं. इससे कहीं न कहीं लाहौल स्पीति और कुल्लू में पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिला है. यह बात तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा (Ramlal markanda on Atal tunnel ) ने सोलन के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अटल टनल आज विश्वभर से आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन चुकी है, जिसका दीदार हर कोई करना चाहता है.

उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने से लाहौल स्पीति के साथ-साथ कुल्लू में भी पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अटल टनल बनने के बाद लाहौल में स्नो फेस्टिवल (Snow Festival in Lahaul) करवाया गया, जो करीब 75 दिन तक चला और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में भी इस फेस्टिवल का नाम दर्ज हुआ. उन्होंने कहा कि इसके बाद लाहौल में इंटरनेशनल लेवल का स्कीइंग कंपटीशन (International skiing competition lahaul spiti) करवाया जाना है.

मंत्री रामलाल मारकंडे.

मारकंडा ने कहा कि केंद्र सरकार से उन्हें 90 लाख रुपये मिले हैं, जिसके माध्यम से क्राफ्ट मेला और कई ऐसे कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जाएंगे, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में लाहौल स्पीति स्विट्जरलैंड से भी आगे बढ़कर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाला है और हर कोई इसका दीदार करने के लिए लाहौल पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें:दो परिवारों के बीच हो रही थी लड़ाई, तभी नीचे गिर गया बुजुर्ग, हो गई मौत

Last Updated : Feb 28, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details