हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना का हॉटस्पॉट बना सोलन, 16 नए मामलों के साथ आंकड़ा 300 के पार - Solan News

सोलन में कोरोना वायरस के शनिवार को 16 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि जिला में 16 नए मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा 307 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 189 हो चुके हैं.

16 persons tested corona positive in solan
16 persons tested corona positive in solan

By

Published : Jul 18, 2020, 9:19 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:46 PM IST

सोलनः प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इन दिनों जिला सोलन कोरोना का हब बन चुका है. जिला में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लगातार कोरोनावायरस आमने आ रहे हैं.

7 दिनों में बीबीएन क्षेत्र में करीब 160 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी सोलन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 15 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी था. इनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शनिवार को भेजे गए 509 सैंपल में से 6 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 16 नए मामलों में से 4 मामले अर्की कुनिहार से सामने आए हैं जो कि होम क्वारन्टाइन थे. वहीं, एक मामला सारा कंपनी से सामने आया है.

नालागढ़ रामलीला ग्राउंड से 3 मामले सामने आए हैं और दो मामले नालागढ़ से रेंडम सैंपल के आधार पर आए हैं, जो कि कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि पांच लोग मानपुरा रूहानी केंद्र क्वारंटाइन सेंटर से सामने आए हैं. कोलकाता से लौटी 1 महिला डॉक्टर जो कि ईएसआई अस्पताल काठा की है, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोलन करीब 509 सैंपल लिए गए थे. इनमें से 6 मामले सामने आए हैं. जिला में 16 नए मामलों के साथ कोरोना का आंकड़ा 307 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामले 189 हो चुके हैं.

सोलन जिला में वर्तमान में 3,567 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि इन 3,567 व्यक्तियों में से 2,644 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इनमें से 2,034 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें अन्य राज्यों से जिला में आने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है. 610 अन्य व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं. 750 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में हैं.

ये भी पढे़ं-रोहडू में बागवानी विभाग की कार्यशाला का आयोजन, महिलाओं ने फलों से बनाये खाद्य एवं पेय उत्पाद

ये भी पढे़ं-DC कुल्लू ने किया खेगसू मंडी का दौरा, बागवानों से की प्रशासन के सहयोग की अपील

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details