सोलनः प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. इन दिनों जिला सोलन कोरोना का हब बन चुका है. जिला में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लगातार कोरोनावायरस आमने आ रहे हैं.
7 दिनों में बीबीएन क्षेत्र में करीब 160 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को भी सोलन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 15 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी था. इनमें से 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शनिवार को भेजे गए 509 सैंपल में से 6 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि 16 नए मामलों में से 4 मामले अर्की कुनिहार से सामने आए हैं जो कि होम क्वारन्टाइन थे. वहीं, एक मामला सारा कंपनी से सामने आया है.
नालागढ़ रामलीला ग्राउंड से 3 मामले सामने आए हैं और दो मामले नालागढ़ से रेंडम सैंपल के आधार पर आए हैं, जो कि कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी कांटेक्ट हैं. उन्होंने बताया कि पांच लोग मानपुरा रूहानी केंद्र क्वारंटाइन सेंटर से सामने आए हैं. कोलकाता से लौटी 1 महिला डॉक्टर जो कि ईएसआई अस्पताल काठा की है, वह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.