हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 16 CCTV खराब, कहीं जमी धूल तो कही पक्षियों ने बनाए घौंसले - 16 कैमरे महज शोपीस का काम कर रहे है

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 56 में से 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों धूल खा रहे हैं. इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है वहीं, दिन के समय में भी इनमें सब कुछ धुंधला नजर आता है.

16 cameras spoiled in Solan hospital
सोलन अस्पताल में 16 कैमरे खराब

By

Published : Dec 4, 2019, 4:07 PM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लगे 56 में से 16 सीसीटीवी कैमरे इन दिनों धूल फांक रहे हैं. इन कैमरों में नाइट विजन नहीं है वहीं, दिन के समय में भी इनमें धुंधला नजर आ रहा है, ऐसे में अस्पताल में कई स्थानों पर सुरक्षा राम भरोसे चल रही है.

जिला अस्पताल होने के कारण यहां धर्मपुर, कण्डाघाट, सुबाथू, सिरमौर, अर्की और परवाणु जैसे दूर-दराज के इलाकों से अपना इलाज कराने रोज बड़ी संख्या में आते हैं. कई बार मरीजों ओर उनके परिजनों को रात के समय अस्पताल या उसके परिसर में ही रात गुजारनी पड़ती है.

ऐसे में कैमरों पर लगी धूल अस्पताल प्रबंधन पर सुरक्षा के सवाल उठा रही है. लोगों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों को इस बारे में बताया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मामले में अस्पताल के एमएस महेश गुप्ता का कहना है कि कुल 56 कैमरे हैं, जिन्हें 2017 में लगाया गया था जिनमें से 40 कैमरों की अच्छी स्थिति है, लेकिन 16 पुराने कैमरे होने के कारण उनमें धुंधला दिखाई दे रहा है. इस दिशा में काम किया जा रहा है और जल्द उन्हें ठीक किया जाएगा या फिर बदला जाएगा.

बता दें कि इस अस्पताल में पहले भी चोरी और आत्महत्या जैसी वारदातें सामने आ चुकी है. वहीं, इन दिनों ये 16 कैमरे महज शोपीस बनकर रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details