सोलन:अर्की विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. उपचुनाव में कुल 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी. कृतिका कुलहरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. अर्की निर्वाचन क्षेत्र के सभी 132 मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियां निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंच चुकी हैं.
अर्की विधानसभा क्षेत्र में इस बार 92 हजार 555 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 47 हजार 163 पुरुष और 45 हजार 392 महिला मतदाता शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में 2556 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष है, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदाताओं में 15 वोटर 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जबकि 90 से 99 वर्ष आयुवर्ग के मतदाताओं की कुल संख्या 224 है. 80 से 89 वर्ष के मध्य कुल मतदाताओं की संख्या 1534 है. यहां 908 दिव्यांग मतदाता हैं. चुनावी प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए 154 पोलिंग पार्टियां पुलिस सुरक्षा के बीच 31 बसों में चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग बूथों पर पहुंच गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान का समय सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक निर्धारित किया गया है. कृतिका कुलहरी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान के लिए अर्की विधानसभा क्षेत्र में कुल 132 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कोविड-19 निर्देशों के अनुरूप 22 सहायक मतदान केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं.