हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पच्छाद विधानसभा उपचुनाव: 105 साल के अमर चंद ने डाला वोट, युवाओं से की मतदान करने की अपील - 105 साल के अमर चंद ने डाला वोट

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ में 105 साल के अमर चंद ने मतदान कर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा. अमर चंद ने युवाओं को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ये हमारा संवैधानिक अधिकार है.

Amar Chand casts vote for bypolls in Solan

By

Published : Oct 21, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 4:23 PM IST

सोलन: हिमाचल में पच्छाद विधानसभा की सीट पर हो उपचुनाव में मतदान के दौरान लोकतंत्र की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ में 105 साल के अमर चंद ने मतदान कर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए कहा.

अमर चंद ने युवाओं को वोट करने की अपील करते हुए कहा कि ये हमारा संवैधानिक अधिकार है. मतदाताओं को अपने इस मताधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए. जहां कुछ लोग वोट करने मतदान केंद्र तक नहीं जाते हैं. वहीं, अमर चंद ने इतनी उम्र होने के बावजूद वोट किया जिससे लोगों को प्रेरणा जरूर मिलेगी.

वीडियो.

बता दें कि इस बार पच्छाद उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला है. एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी गंगू राम मुसाफिर है, वहीं भाजपा की तरफ से रीना कश्यप चुनाव लड़ रही हैं. वहीं बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रही दयाल प्यारी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

Last Updated : Oct 21, 2019, 4:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details