शिमला:हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार के 116वें जन्मदिन पर राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित कार्यक्रम में अपेक्षाकृत कम लोगों की मौजूदगी से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाराजगी व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भावना के साथ कार्यक्रम को विधानसभा सचिवालय से पीटरहॉफ शिफ्ट किया गया है. वह भावना आज इस कार्यक्रम में नहीं दिख रही है.
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (YS Parmar Birth Anniversary) ने कहा कि डॉ. यशवंत सिंह परमार को हिमाचल निर्माता के रूप में जाना जाता है. उनके नेतृत्व में हिमाचल ने कई क्षेत्रों अभूतपूर्व उन्नति की है. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि इस कार्यकम का आयोजन जब 2018 में विधानसभा के पुस्तकालय भवन के आयोजित हो रहा था तो कुछ पूर्व विधायकों को भी बैठने की जगह नहीं मिली. ऐसे में एक विचार आया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाना चाहिए. उसके बाद ही विधानसभा में पुष्पांजलि के बाद यह राज्य अतिथि गृह में इस कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने हिमाचल निर्माण में डॉ. परमार के योगदान और प्रयासों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि डॉ. परमार के मार्गदर्शन पर हिमाचल आगे बढ़ रहा है. सड़क निर्माण के क्षेत्र में हिमाचल तेजी से आगे बढ़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हिमाचल तब और हिमाचल अब को लेकर एक विशेष कार्यक्रम चला रही है. इसको लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने 1948 एक चित्र का जिक्र किया जिसमें घास की रस्सियों से बने एक पुल के सहारे लोग नदी पार कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उस समय हिमाचल की साक्षरता दर 4 प्रतिशत थी और आज 87 है. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है इसका श्रेय हिमाचल के मेहनती लोगों को जाता है.