हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

शिमला में पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस प्रशिक्षण शिविर में आगामी 5 दिनों तक युवाओं को विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी उनके विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे.

Youth leadership training camp organized in Shimla
वा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

By

Published : Mar 15, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:55 PM IST

शिमलाःजिला युवा सेवा एवं खेल विभाग ने शिमला में पांच दिवसीय जिला स्तरीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि खेल विभाग के उपनिदेशक संजय शर्मा रहे. इस पांच दिवसीय शिविर में युवाओं को केंद्र व राज्य सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी.

उन्होंने बताया कि युवा सेवा विभाग जिला स्तर से नीचे और राज्य भर में युवा मंडलों के माध्यम से कार्य करता है. युवा मंडल युवाओं तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग और युवा स्वैच्छिक संगठनों के वर्तमान नेतृत्व व भावी युवा कार्यकर्ताओं को क्षमतावान बनाना है.

वीडियो रिपोर्ट.

5 दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर

वहीं, जिला युवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौटा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में अगले 5 दिनों तक युवाओं को विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारी उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे, ताकि युवा सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर स्वावलंबी बन सकें. उन्होंने बताया कि इस शिविर में 11 खंडों से 77 युवाओं ने भाग लिया, जिसमें प्रत्येक विकास खंड से सात-सात प्रतिभागी शामिल हुए.

योजनाओं का दी जाएगी विस्तृत जानकारी

उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मकसद सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य विभाग, जिला उद्योग विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, खंड विकास कार्यालय, कल्याण विभाग, पुलिस विभाग से आए अधिकारियों की ओर से अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी युवाओं को प्रदान की.

ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान

ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details