शिमलाः राजधानी शिमला में बुधवार छह महीने बाद बार खोले गए. बार मे शराब पीने के बाद देर शाम एक युवक ने शराब पी कर जमकर हुड़दंग मचाया. शरीब पीकर युवक स्कैंडल पॉइंट पर जोर से गाली-गलौच करने लगा. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस जवान ने पहले युवक को नसीहत दी, लेकिन युवक नहीं माना.
वहीं, ये सब देखकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने भी युवक को समझया, लेकिन युवक नहीं माना और इसके बाद युवक को पकड़ कर कंट्रोल रूम ले जाया गया.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने केंद्रीय मंत्रालय द्वारा निर्धारित सभी दिशा निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप प्रदेश में बार खोलने की अनुमति दी है. सामाजिक दूरी का पालन और सेनिटाइजर का उपयोग न करने की स्तिथि में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी. बार मे प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ धोने की व्यवस्था करने को कहा गया है.
ये भी पढे़ं-सेवा सप्ताह के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मना रही BJP
ये भी पढे़ं-राज्यसभा में आनंद शर्मा का सरकार से सवाल, देश को बताएं लॉकडाउन से क्या फायदा हुआ ?