किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के युवा कांग्रेस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डीसी किन्नौर गोपा लचन्द को ज्ञापन सौपा है जिसमें बाहरी क्षेत्रों और खास कर रेड जोन से आने वाले सब्जी व अन्य सामान की गाड़ियों को जिला के प्रवेशद्वार पर 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन करने की मांग की है.
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने कहा कि जिला किन्नौर अबतक ग्रीन जोन है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले सब्जी, मेडिकल के समान के वाहन, राशन के वाहनों को कम से कम 24 घंटों के लिए किन्नौर के प्रवेशद्वार या प्रशासन द्वारा तय स्थान पर क्वारंटाइन किया जाना चाहिए.
साथ ही, वाहन चालकों को भी वाहन से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर घूमने पर प्रतिबंध करना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के सभी बाजारों में रेड जोन वाले क्षेत्रों से रोजाना बड़े वाहन समान लेकर पहुंचे रहे हैं. ऐसे में अब जिला में वाहनों को क्वारंटाइन नहीं किया गया तो इस संक्रमण को फैलने से रोकना मुश्किल हो सकता है.