हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी क्षेत्रों के वाहनों को 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन करने की मांग, किन्नौर युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन - किन्नौर युवा कांग्रेस मांग

युवा कांग्रेस की किन्नौर इकाई ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डीसी किन्नौर गोपा ल चन्द को एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें रेड जोन से आने वाले सब्जी व अन्य सामान की गाड़ियों को जिला के प्रवेशद्वार पर 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन करने की मांग की गई है.

kinnaur youth congress demand
kinnaur youth congress demand

By

Published : May 20, 2020, 9:14 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के युवा कांग्रेस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर डीसी किन्नौर गोपा लचन्द को ज्ञापन सौपा है जिसमें बाहरी क्षेत्रों और खास कर रेड जोन से आने वाले सब्जी व अन्य सामान की गाड़ियों को जिला के प्रवेशद्वार पर 24 घंटे के लिए क्वारंटाइन करने की मांग की है.

राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव निगम भंडारी ने कहा कि जिला किन्नौर अबतक ग्रीन जोन है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले सब्जी, मेडिकल के समान के वाहन, राशन के वाहनों को कम से कम 24 घंटों के लिए किन्नौर के प्रवेशद्वार या प्रशासन द्वारा तय स्थान पर क्वारंटाइन किया जाना चाहिए.

वीडियो.

साथ ही, वाहन चालकों को भी वाहन से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर घूमने पर प्रतिबंध करना चाहिए. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के सभी बाजारों में रेड जोन वाले क्षेत्रों से रोजाना बड़े वाहन समान लेकर पहुंचे रहे हैं. ऐसे में अब जिला में वाहनों को क्वारंटाइन नहीं किया गया तो इस संक्रमण को फैलने से रोकना मुश्किल हो सकता है.

बता दें कि जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद भी सभी बाजारों में रोजाना रेड जोन से सब्जी, दूध, ब्रेड व अन्य वाहनों का आना जारी है. ऐसे में इन वाहनों व वाहन चालकों के किन्नौर प्रवेशद्वार पर स्क्रीनिंग तो हो रही है.

लेकिन वाहनों के अंदर का माल रेड जोन क्षेत्र के लोगों के हाथों से होकर वाहनों के माध्यम से किन्नौर पहुंच रहा है. जिसको लेकर इन सभी वाहनों को 24 घंटे क्वारंटाइन करने के लिए युवा कांग्रेस किन्नौर ने डीसी को ज्ञापन के माध्यम से बात रखी है.

ये भी पढ़ें-शिमला प्रशासन की पहल, होटल हॉली-डे होम में 1300 रुपए देकर हो सकते हैं क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details