हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: प्रदेश भर में युवा कांग्रेस ने शुरू किया क्रमिक अनशन, न्यायिक जांच और डीजीपी को हटाने की मांग

राजधानी शिमला में एसपी ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी कार्यकर्ताओं के साथ क्रमिक अनशन पर बैठ गए. निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ था और पेपर पुलिस द्वारा ही लिया गया था. हैरानी की बात है कि इस मामले की जांच पुलिस के ही अधिकारी कर रहे हैं. ऐसे में जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, कुल्लू में भी इस घोटाले की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी है और मांग रखी गई है कि इस मामले में दोषी अभी आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. इसी कड़ी में किन्नौर युवा कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से रिकांगपिओ में भी क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है और सरकार की खिलाफ पेपर लीक मामले पर लापरवाही बरतने को लेकर नारेबाजी की है.

Youth Congress Himachal Pradesh
फोटो.

By

Published : May 17, 2022, 3:47 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी दल कांग्रेस इस मामले को भुनाने में जुट गई है और पेपर लीक मामले की जांच पर सवाल खड़े कर रही है. सरकार ने हालांकि जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और आरोपि को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन कांग्रेस न्यायिक जांच की मांग कर रही है. वहीं, युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.

राजधानी शिमला में एसपी ऑफिस के बाहर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भंडारी कार्यकर्ताओं के साथ क्रमिक अनशन पर बैठ गए. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ था और पेपर पुलिस द्वारा ही लिया गया था. हैरानी की बात है कि इस मामले की जांच पुलिस के ही अधिकारी कर रहे हैं. ऐसे में जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कांग्रेस इस मामले की जांच सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग रही है और इसको लेकर प्रदेश के 19 युवाओं जिन्होंने यह पेपर दिया था उनसे संवाद किया तो उन्होंने भी इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सेटिंग्स आज से करवाने की बात कही थी. ऐसे में इस मामले की न्यायिक जांच करवाने को लेकर आज प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा एसपी कार्यालय के बाहर क्रमिक अनशन शुरू किया गया है और जब तक इसकी न्यायिक जांच नहीं करवाई जाती है अनशन तब तक जारी रहेगा. इसके अलावा उन्होंने डीजीपी संजय कुंडू को भी पद से हटाने की मांग की.

वीडियो.

वहीं, कुल्लू में भी इस घोटाले की मांग को लेकर युवा कांग्रेस (Kullu Youth Congress) ने क्रमिक हड़ताल शुरू कर दी है और मांग रखी गई है कि इस मामले में दोषी अभी आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के एसपी कार्यालय में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस ने इस मामले में रोष प्रदर्शन भी किया. वहीं, अब इस मामले में भी तेजी लाने की मांग रखी गई है, ताकि जल्द दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए. इस प्रदर्शन में जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह भी शामिल रहे और एसपी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा गया.

युवाओं को संबोधित करते हुए वीर सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला एक बहुत बड़ा घोटाला है और इसके बड़े-बड़े अधिकारी भी शामिल हैं, लेकिन सरकार इस मामले में ढील बरत रही है, लेकिन युवा कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं रहने वाली है. वीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में युवाओं ने पुलिस भर्ती मामले में बहुत तैयारी की थी, लेकिन इस घोटाले ने होनहार युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया है. अब युवा कांग्रेस युवाओं के भविष्य के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार है और भर्ती मामले में दोषी अधिकारियों पर सरकार भी तुरंत कारवाई करे, वरना प्रदेश में युवा कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

कुल्लू में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

इसी कड़ी में किन्नौर युवा कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मंगलवार से रिकांगपिओ में भी क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है और सरकार की खिलाफ पेपर लीक मामले पर लापरवाही बरतने को लेकर नारेबाजी की है. किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र प्रभाकर नेगी ने रिकांगपिओ में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती पेपर लीक हुआ है. जिसके चलते प्रदेश की उन युवाओं के साथ छल हुआ है जिन्होंने पुलिस भर्ती परीक्षा को पास किया था और अब नौकरी पर तैनाती की तैयारियां भी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक के मामले कई बार सामने आए हैं, लेकिन सरकार द्वारा इस विषय पर नकेल नहीं कसी जा रही है. जिसके चलते प्रदेश के अंदर परीक्षा लीक मामले सामने आ रहे हैं.

किन्नौर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन.

उन्होंने कहा कि प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी जिनकी निगरानी मे यह पेपर हुए थे उन सबको निलंबित किया जाना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि दोबारा से इस तरह की घटना को अंजाम देने से रोका जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तब तक युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और जरूरत पड़ी तो सरकार का घेराव भी करेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details