हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हाथरस कांडः युवा कांग्रेस ने टूटू में निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी देने की मांग

युवा कांग्रेस ने हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ टूटू मजियाठ में कैंडल मार्च निकाला. युवा कांग्रेस ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए रोष जताया और हाथरस में पीड़िता के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की.

candle march on Hathras case
candle march on Hathras case

By

Published : Oct 11, 2020, 9:31 PM IST

शिमलाः उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई बर्बरता के विरोध में रविवार को टूटू मजियाठ में युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. रैली में शामिल लोगों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

कैंडल मार्च में स्थानीय पार्षद दिवाकर शर्मा शिमला शहरी अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु व ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम ठाकुर व अन्य स्थानीय लोग भी शामिल हुए. युवा कांग्रेस शहरी के अध्यक्ष वीरेंद्र बांष्टु ने कहा कि बेटी के हथियारों को फांसी पर लटकाने के लिए शहर के अलग अलग क्षेत्रों में युवा कांग्रेस कैंडल मार्च निकाल रही है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया है. ऐसे में यूपी सरकार को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. यूपी के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

वीडियो.

युवा कांग्रेस ने कहा कि यूपी सरकार ने दोषियों को बचाने के लिए शव को रात में अंतिम संस्कार किया गया और जांच के लिए लीपापोती के लिए एसआईटी का गठन किया. अब इस मामले की जांच सीबीआई को जांच सौंपी गई लेकिन पीड़िता का परिवार इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहा है. इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए.

युवा कांग्रेस ने कहा कि इस तरह की घटना फिर दोहराई न जाए, इसके लिए सरकार को ठोस नीति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हाथरस में पीड़िता के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-नानाजी देशमुख को राज्यपाल और सीएम ने किया याद, नम आंखों से अर्पित की श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें-कोरोना से जंग: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों से मास्क अप कैंपेन में भाग लेने का किया आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details