शिमला: हिमाचल सरकार के नई आबकारी नीति पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार हमलावर है. गुरुवार को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने इस फैसले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर से लोआर बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक खाली शराब की बोतल हाथ में लकेर रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस ने सरकार से इस फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की है और चेतवानी भी दी कि यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने और मंहगाई कम करने के बजाय शराब के दाम कम कर युवाओं को नशे का आदी बना रही है.