शिमला: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करे रहे हैं. राजधानी में भी यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया.
ईडी और मोदी सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - ईडी
शिमला में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने इस प्रकार की कार्रवाई को बंद नहीं किया तो, यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.
यूथ कांग्रेस शिमला शहरी अध्यक्ष आकाश सैनी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार दलगत राजनीति से कार्य कर रही है और कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है. जिस प्रदेश में चुनाव होने वाले हो, वहां मोदी सरकार के अधिकारी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई कर रहे हैं.
आकाश सैनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केवल कांग्रेस नेताओं पर मामले दर्ज कर रही है,जबकि कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए, जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं. येदियुरप्पा के खिलाफ भी सरकार कार्रवाई करे. पी चिदंबरम दोषी हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने इस प्रकार की कार्रवाई को बंद नहीं किया तो, यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी.