शिमला:राजधानी शिमला में वीरवार को कांग्रेस कार्यालय से लेकर डीसी ऑफिस तक युवा कांग्रेस ने रोष रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जम लर नारेबाजी की. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राज्यापल को ज्ञापन भी भेजा गया. युवा कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline) प्रोग्राम के तहत कांग्रेस सरकार के 70 साल में जनता के सहयोग से खड़े किए सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रही है.
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी (Youth Congress State President Nigam Bhandari) ने कहा कि 70 साल में जो सार्वजनिक सम्पत्ति खड़ी की थी, उसे मोदी सरकार ने देश को बढ़े उद्योगपतियों को बेच दिया है. कांग्रेस इसका विरोध करती है. इसी के तहत प्रदेश भर में इसका विरोध किया जा रहा है. मोदी सरकार का नारा देश नहीं झुकने दूंगा देश नहीं बिकने दूंगा जुमला साबित हुआ है. आज देश बिक भी गया है और झुक भी गया है. अपने संसाधनों को बेच कर कोई भी देश आत्मनिर्भर नहीं बन सकता.
निगम भंडारी ने कहा कि कोविड काल में गरीब लोगों का इलाज सरकारी अस्पतालों में हुआ. इन सरकारी अस्पतालों का निर्माण कांग्रेस ने 70 सालों में जनता के सहयोग से किया है, लेकिन इन्हीं सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार संरक्षित नहीं कर पा रही है. मोदी सरकार देश को चलाने में असमर्थ है. इसके खिलाफ युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी.