शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया. वहीं, शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदेश भर से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस (NSUI and Youth Congress) के सैकड़ों कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई विधायक इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. रैली के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चौड़ा मैदान में बेरिकेड लांघ कर विधानसभा के पास पहुंच गए और यहां भी बेरिकेड पार कर विधानसभा की ओर जाने लगे जहां पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.