शिमला: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बीच हिमाचल में भी युवा कांग्रेस सड़क पर उतर गई है. मंगलवार को राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने इस बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस बिल के विरोध में रैली निकाला और उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.
CAA के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार पर लगाया देश को बांटने का आरोप - युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीष ठाकुर
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ शिमला में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने में लगे हैं.
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश को बांटने में लगे हैं. कांग्रेस संविधान के साथ छेड़छाड़ को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं करेगी. देश की असली समस्याओं रोजगार, मंहगाई और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी सरकार ये बिल लेकर आई है. देश के जनता अब समझ गई है. जिसके चलते झारखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें: भाखड़ा विस्थापितों पर मंडरा रहा संकट, HC के आदेश के बाद लोगों के हटाए जा रहे कब्जे