हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में युवा कांग्रेस ने किया 'यंग इंडिया के बोल' राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

राजधानी शिमला में युवा कांग्रेस ने यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को पार्टी से जोड़ने और मंच प्रदान करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया जाएगा.

youth-congress-organized-young-india-ke-bol-state-level-program-in-shimla
फोटो.

By

Published : Nov 9, 2021, 5:57 PM IST

शिमला:युवाओं को पार्टी से जोड़ने और मंच प्रदान करने के लिए युवा कांग्रेस ने देश मे 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम शुरू किया है. इसके तहत मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में किया गया. जहां प्रदेश भर से चयनित सौ के करीब युवाओं ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में युवाओं ने देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे.

इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा चयन करने के लिए ज्यूरी बनाई गई थी, जिसमे अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया था. युवा कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में देश मे महंगाई, बेरोजगारी लगातार फैल रही है. ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी.

वीडियो.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने बताया कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है. युवाओं को आगे लाने के लिए युवा कांग्रेस द्वारा भाषण प्रतियोगिता देश भर में शुरू की गई है और हिमाचल में भी ऑनलाइन युवाओं से वीडियो मंगवाए गए और आज यहां उनका चयन किया जाएगा.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को दिल्ली में कार्यक्रम होगा. जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Well Done : देश में सबसे कम तंबाकू का सेवन करते हैं हिमाचली युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details