शिमलाः हिमाचल सरकार की ओर से बसों के किराये में 25 फीसदी बोढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब युवा कांग्रेस भी सड़कों उतर गई है. बुधवार को युवा कांग्रेस ने शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन कर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की.
इस मांग को लेकर राजधानी में कांग्रेस कार्यालय से ओल्ड बस स्टैंड तक युवा कांग्रेस ने रैली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. वहीं, डीसी शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. युवा कांग्रेस का कहना है कि अगर किराया बढ़ाने के फैसले को वापस नहीं लिया जाता तो सचिवालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए आम जनता पर बोझ डाल रही है. कोरोना काल में जहां सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए तो ऐसे में जयराम सरकार बसों का किराया बढ़ा कर लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही है.