हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किराया बढ़ोतरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने निकली रैली, सचिवालय घेराव की दी चेतावनी - Congress organized rally in shimla

शिमला में कांग्रेस कार्यालय से ओल्ड बस स्टैंड तक युवा कांग्रेस ने रैली निकाली. वहीं, डीसी शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से किराया बढ़ाने के फैसले को वापस लेने की मांग की है

Congress organized rally in shimla
Congress organized rally in shimla

By

Published : Jul 22, 2020, 4:30 PM IST

शिमलाः हिमाचल सरकार की ओर से बसों के किराये में 25 फीसदी बोढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब युवा कांग्रेस भी सड़कों उतर गई है. बुधवार को युवा कांग्रेस ने शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन कर सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की.

इस मांग को लेकर राजधानी में कांग्रेस कार्यालय से ओल्ड बस स्टैंड तक युवा कांग्रेस ने रैली निकाली गई और सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई. वहीं, डीसी शिमला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया. युवा कांग्रेस का कहना है कि अगर किराया बढ़ाने के फैसले को वापस नहीं लिया जाता तो सचिवालय का घेराव कर धरना दिया जाएगा.

वीडियो.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि सरकार अपना खजाना भरने के लिए आम जनता पर बोझ डाल रही है. कोरोना काल में जहां सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए तो ऐसे में जयराम सरकार बसों का किराया बढ़ा कर लोगों की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही है.

सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करना चाहिए, लेकिन हर रोज कीमतें बढ़ रही हैं. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है. इससे मंहगाई भी बढ़ रही हैं. सरकार को पेट्रोल डीजल पर वेट कम कर जनता को राहत देनी चाहिए और सरकार यदि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करती तो बस किराया बढ़ाने की सरकार को जरूरत नहीं पड़नी है.

वहीं, मनीष ठाकुर ने सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है और लोगों के साथ जुड़ी है. जनता से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ किराया वापस नहीं लिया जाता तो सचिवालय के घेराव के साथ ही प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सिरमौर में कोरोना के 10 नए मामलों में फिर गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन के 7 केस, एक्टिव केस हुए 90

ये भी पढ़ें-कोविड-19 के चलते घर द्वार जाकर लोगों की समस्या सुनेगा मनाली प्रशासन, SDM ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details