हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: युवा कांग्रेस ने हिमाचल दिवस पर बांटे दो लाख मास्क - युवा कांग्रेस ने बांटे मास्क

हिमाचल दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में दो लाख मास्क वितरित किए. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए युवा कांग्रेस ने मास्क बांटने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने आने वाले दिनों में पांच लाख मास्क बांटने का सकंल्प लिया गया है

youth congress distributed  mask
youth congress distributed mask

By

Published : Apr 15, 2020, 11:59 PM IST

शिमलाःहिमाचल दिवस पर इस बार कोरोना वायरस के कहर ने रंग फीका कर दिया. वहीं, इस मौके पर युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में दो लाख मास्क वितरित किए. युवा कांग्रेस की ओरे से सुबह 11 बजे से अलग-अलग विधानसभा में मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया गया.

युवा कांग्रेस का कहना है कि वे घरों में होम मेड मास्क तैयार करवाए गए हैं. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए युवा कांग्रेस आने वाले समय में पांच लाख मास्क बांटेगी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस पर दो लाख मास्क वितरण का लक्ष्य युवा कांग्रेस आसानी से पूरा कर लिया है. इसके लिए उन्होंने मास्क तैयार करने में जुटे माताओं-बहनों और युवा साथियों का धन्यवाद भी किया.

मनीष ठाकुर ने कहा कि अगले चरण में युवा कांग्रेस ने फैसला लिया है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पहली पंक्ति में खड़े डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारियों और पत्रकारों को भी मास्क बांटे जाएंगे.

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव मदद कर रही है. जरूरतमंदों को राशन देने के साथ मास्क भी वितरित कर रही है ताकि कोरोना वायरस की महामारी को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल मना रहा है 73वां स्थापना दिवस, कोरोना ने रंग में डाला भंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details