शिमलाःहिमाचल दिवस पर इस बार कोरोना वायरस के कहर ने रंग फीका कर दिया. वहीं, इस मौके पर युवा कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में दो लाख मास्क वितरित किए. युवा कांग्रेस की ओरे से सुबह 11 बजे से अलग-अलग विधानसभा में मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया गया.
युवा कांग्रेस का कहना है कि वे घरों में होम मेड मास्क तैयार करवाए गए हैं. युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए युवा कांग्रेस आने वाले समय में पांच लाख मास्क बांटेगी ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस पर दो लाख मास्क वितरण का लक्ष्य युवा कांग्रेस आसानी से पूरा कर लिया है. इसके लिए उन्होंने मास्क तैयार करने में जुटे माताओं-बहनों और युवा साथियों का धन्यवाद भी किया.