शिमलाःकोरोना वायरस को देखते हुए युवा कांग्रेस प्रदेश भर में एक लाख मास्क वितरित करेगी. युवा कांग्रेस ने पिछले चार दिनों से अलग -अलग विधानसभा में घर- घर में महिलाओं और पुरुषों के मध्याम से मास्क बनवाने का काम करवाया जा रहा है.
युवा कांग्रेस ने अगले चार दिनो में पूरे प्रदेश में एक लाख मास्क बांटने का लक्ष्य रखा है. इस महामारी से बचने के लिए मास्क एक बहुत उपयोगी सुरक्षा के हथियार के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिये गया है कि वह अपनी-अपनी विधानसभा में 8 से 10 हजार मास्क बांटने का काम करें.
युवा कांग्रेस ने मास्क अलग-अलग विधानसभा में बांटे भी जा रहे है. बाजार में मास्क की कमी को देखते हुए युवा कांग्रेस ने फैसला लिया है कि युवा कांग्रेस होम मेड मास्क तैयार करके लोगों को बंटेगी. पहले चरण में एक लाख मास्क बांटे जाएंगे.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी आज दुनिया भर में फैली है और इस बीमारी से बचाव ही उपाय है. लोगों को सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए और बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क की भारी कमी है. जिसको देखते हुए घरों में ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मास्क बनाने का काम स्थानीय सिलाई सेंटर ओर दर्जी को दे रहे है, जहां इनको रोजगार मिलेगा वहीं लोगों को मास्क भी मिल सकेंगे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी मास्क उपलब्ध करवाने में असफल साबित हो रही है. आने वाले समय में भी इसी तरह से घर-घर में हर विधानसभा में मास्क बनाने का काम युद्ध स्तर पर चला रहेगा. बता दें कि बाजारों में मास्क की काफी कमी हैं . लोगों को खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क नहीं मिल रहे है. ऐसे में युवा कांग्रेस ने घरों में ही मास्क तैयार करवाए जा रहे है. जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त में बांटा जाएगा.