शिमला: जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं, आए दिन शहर में युवा खुदकुशी कर रहे हैं. ताजा मामले में सदर थाना के तहत पड़ने वाले कृष्णानगर में आत्महत्या का मामला (Youth commits suicide in Shimla) सामने आया है. घटना कृष्णानगर स्थित लेबर हॉस्टल के पास लवकुश चौक में एक घर की है. मृतक की पहचान आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 24 वर्ष के तौर पर की गई है. यह कृष्णानगर का ही रहने वाला था. घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
जिस वक्त यह घटना हुई घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा. शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन और अन्य कई तरह के साक्ष्य जुटाए हैं. इन्हें जांच के लिए के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस अभी इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें:HRTC bus accident: रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस खाई में गिरी, यात्री सुरक्षित