हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में युवक ने की आत्महत्या, शहर में 6 महीने में खुदकुशी का चौथा मामला - etv bharat himachal pradesh

शिमला के सदर थाना के तहत पड़ने वाले कृष्णानगर में खुदकुशी का मामला (Youth commits suicide in Shimla) सामने आया है. मृतक की पहचान आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 24 वर्ष के तौर पर की गई है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका (SP Shimla Monica on suicide case) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Youth commits suicide in Shimla
शिमला में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 13, 2021, 7:35 PM IST

शिमला: जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं, आए दिन शहर में युवा खुदकुशी कर रहे हैं. ताजा मामले में सदर थाना के तहत पड़ने वाले कृष्णानगर में आत्महत्या का मामला (Youth commits suicide in Shimla) सामने आया है. घटना कृष्णानगर स्थित लेबर हॉस्टल के पास लवकुश चौक में एक घर की है. मृतक की पहचान आदित्य पुत्र जितेंद्र उम्र 24 वर्ष के तौर पर की गई है. यह कृष्णानगर का ही रहने वाला था. घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या की है.

जिस वक्त यह घटना हुई घर पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा. शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन और अन्य कई तरह के साक्ष्य जुटाए हैं. इन्हें जांच के लिए के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस अभी इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:HRTC bus accident: रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही एचआरटीसी बस खाई में गिरी, यात्री सुरक्षित

एसपी शिमला डॉ. मोनिका (SP Shimla Monica on suicide case) ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. बता दें कि दो सप्ताह पूर्व समरहिल के साथ लगते सांगटी क्षेत्र में भी जिला परिषद सदस्या ने आत्महत्या की थी. शिमला शहर में पिछले छह महीने में आत्महत्या का यह चौथा मामला है. पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है.

वहीं, डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि कृष्णानगर में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला आया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:BIRD FLU ALERT: ऊना में बर्ड फ्लू अलर्ट, पशुपालन विभाग ने मुर्गी पालकों को जारी किए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details