शिमला:देवभूमि हिमाचल में नशे का जाल इस कदर बिछ चुका है कि अब तस्कर चिट्टे के साथ प्रदेश के सबसे बड़ अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी तक पहुंच गए. आईजीएमसी के मनोचिकित्सक वार्ड के बाहर दो युवक चिट्टा संग पहुंच गए. इन युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक युवक मौके से भागने में कामयाब रहा.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनोचिकित्सक वार्ड के बाहर खड़े थे. जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी को उनपर शक हुआ तो उन्होंने युवकों की चैकिंग करनी चाही, लेकिन इस बीच एक युवक भागने में कामयाब हो गया. वहीं, एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस बात की सूचना लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को दी और युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस को युवक की तलाशी लेने पर 1.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पकड़ा गया युवक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है और शिमला के जुब्बल का रहने वाला है.
युवक के साथ अन्य एक युवक कौन था इसकी भी पुलिस पुछताछ कर रही है. आईजीएमसी में यह युवक किसे चिट्टा सप्लाई करने आए थे, पुलिस जल्द ही इसका भी पता लगाएगी. पुलिस युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.