हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में फैला नशे का मकड़जाल, IGMC में चिट्टा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया युवक - IGMC में चिट्टा सप्लाई

हिमाचल में नशे का जाल इस कदर बिछ चुका है कि अब तस्कर चिट्टे के साथ प्रदेश के सबसे बड़ अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी तक पहुंच गए. अस्पताल के मनोचिकित्सक वार्ड के बाहर दो युवक चिट्टा संग पहुंच गए. इन युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है

Youth caught with heroin, Chitta at IGMC
IGMC में चिट्टा सप्लाई करते हुए पकड़ा गया युवक

By

Published : Mar 14, 2020, 11:47 PM IST

शिमला:देवभूमि हिमाचल में नशे का जाल इस कदर बिछ चुका है कि अब तस्कर चिट्टे के साथ प्रदेश के सबसे बड़ अस्पताल और शिक्षण संस्थान आईजीएमसी तक पहुंच गए. आईजीएमसी के मनोचिकित्सक वार्ड के बाहर दो युवक चिट्टा संग पहुंच गए. इन युवकों में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक युवक मौके से भागने में कामयाब रहा.

जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनोचिकित्सक वार्ड के बाहर खड़े थे. जब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी को उनपर शक हुआ तो उन्होंने युवकों की चैकिंग करनी चाही, लेकिन इस बीच एक युवक भागने में कामयाब हो गया. वहीं, एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया.

सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस बात की सूचना लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को दी और युवक को पुलिस के हवाले किया. पुलिस को युवक की तलाशी लेने पर 1.10 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पकड़ा गया युवक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है और शिमला के जुब्बल का रहने वाला है.

युवक के साथ अन्य एक युवक कौन था इसकी भी पुलिस पुछताछ कर रही है. आईजीएमसी में यह युवक किसे चिट्टा सप्लाई करने आए थे, पुलिस जल्द ही इसका भी पता लगाएगी. पुलिस युवक से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है.

यहां गाड़ी में युवक से पकड़ा 1.81 ग्राम चिट्टा

उधर तवी मोड़ के पास पुलिस ने नाका लगाया था तभी गाड़ी नबंर एचपी 63-7026 की चैकिंग की. गाड़ी की चैकिंग के दौरान पुलिस को युवक के पास से 1.81 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. युवक की पहचान सौरव, पावर हाऊस, टुटू के तौर पर हुई है. पुलिस ने युवक को गिरफतार कर लिया है. पुलिस की युवक से पूछताछ जारी है. जल्द ही इससे भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एसपी ओमपति जम्वाल ने बताया कि दो युवकों को पुलिस ने चिट्टा संग धर दबोचा है. पुलिस जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश करेंगी. युवकों से पूछताछ जारी है. जल्द ही पता लगाया जाएगा कि इन्होंने चिट्टा कहा से लाया था और किस जगह पर इसकी सप्लाई करनी थी. पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना का 'कर्फ्यू': 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सीएम ने सदन में दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details