शिमला: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमचाल की चारों सीट पर हो रहे मतदान में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. ऐसे वोटर जात-पात और धर्म के आधार पर वोट नहीं देने की बात करते दिखे. उन्हें तो केवल विकास चाहिए.
लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं के अंदर काफी उत्साह देखा गया. विशेषकर उन युवाओं में जो बार मतदान कर रहे हैं. वोट डालने पहुंचे युवाओं का कहना है कि देश में ऐसे प्रधानमंत्री का चयन हो जो युवाओं के हित की बात सोचे और करे. युवाओं का कहना है कि देश को तभी एक सशक्त सरकार मिलेगी. जब सभी अपना अधिकार समझकर देश हित में मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता ने 32वीं बार डाला वोट, पोलिंग बूथ में हुआ भव्य स्वागत