हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव 2019: हिमाचल में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह, युवा वोटर्स को चाहिए सिर्फ विकास

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. युवाओं का कहना है कि देश को तभी एक सशक्त सरकार मिलेगी. जब देश हित में मतदान करेंगे.

हिमाचल के यंग वोटर्स.

By

Published : May 19, 2019, 4:49 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमचाल की चारों सीट पर हो रहे मतदान में पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. ऐसे वोटर जात-पात और धर्म के आधार पर वोट नहीं देने की बात करते दिखे. उन्‍हें तो केवल विकास चाहिए.

हिमाचल के यंग वोटर्स.

लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं के अंदर काफी उत्साह देखा गया. विशेषकर उन युवाओं में जो बार मतदान कर रहे हैं. वोट डालने पहुंचे युवाओं का कहना है कि देश में ऐसे प्रधानमंत्री का चयन हो जो युवाओं के हित की बात सोचे और करे. युवाओं का कहना है कि देश को तभी एक सशक्त सरकार मिलेगी. जब सभी अपना अधिकार समझकर देश हित में मतदान करेंगे.

ये भी पढ़ें: देश के पहले मतदाता ने 32वीं बार डाला वोट, पोलिंग बूथ में हुआ भव्य स्वागत

शिमला की विधानसभा रामपुर में युवाओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस दौरान युवाओं ने दूर-दूर से आकर अपने मत का प्रयोग किया. इसके साथ युवाओं ने सभी युवाओं से अपने मत देने की अपील भी की और कहा कि सभी को इस देश के सबसे बढ़े महापर्व में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऐसा चढ़ा चुनाव का रंग, शादी के बंधन में बंधने से पहले वोट डालने पहुंचे दूल्हे

आपको बता दें कि हिमाचल में 18-19 वर्ष के सबसे ज्यादा मतदाता शिमला संसदीय सीट में 25,141 हैं जबकि हमीरपुर में 21,992 मतदाता हैं. मंडी में 24391 मतदाता हैं और कांगड़ा में 16603 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details