शिमला: राजधानी शिमला में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे. शहर में नगर निगम ने यलो लाइन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर लिए हैं. सड़कों के किनारे यलो लाइन भी लगा दी गई है.
शिमला में सड़कों पर होगी येलो लाइन, लोगों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा - येलो लाइन पार्किंग
नगर निगम येलो लाइन पर लोगों को कम शुल्क में गाड़ियां पार्क करने की सुविधा देगा. येलो लाइन पार्किंग के शुरू होने से लोगों को घरों के पास ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही लोगों को चालान से भी छुकाकारा मिलेगा.
नगर निगम इन येलो लाइन के अंदर लोगों को कम शुल्क में गाड़ियां पार्क करने की सुविधा देगा. निगम ने इन पार्किंग को एक ही ठेकेदार को देने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें किसी ने रुचि नहीं दिखाई है. अब नगर निगम हर वार्ड में येलो पार्किंग को ठेके पर देने जा रहा है.
बता दें कि येलो लाइन पार्किंग के शुरू होने से लोगों को घरों के पास ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही लोगों को चालान से भी छुटकारा मिलेगी. दरअसल लोग सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के पुलिस चलान करती है, लेकिन अब येलो लाइन पार्किंग की सुविधा मिलने से लोगो को राहत मिलेगी और निगम की आय भी बढ़ेगी.हालांकि, निगम ने इन पार्किंग के लिए अभी शुल्क तय नहीं किया है, लेकिन निगम कम शुल्क में ही गाड़ियां खड़ी करने की सुविधा देगा. नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि सभी वार्डों में यलो लाइन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं और जल्द ही इन पार्किंग को ठेके पर दिया जाएगा.