शिमलाः राजधानी शिमला में येलो लाइन पार्किंग पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. येलो लाइन पार्किंग की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम शहर की सभी येलो लाइन पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है. पार्किंग में स्मार्ट सिटी के तहत ये कैमरा लगाने जाएंगे.
येलो लाइन पार्किंग पर गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए नगर निगम ने फैसला लिया है. निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए है. जहां 4500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी.
नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि येलो लाइन पार्किंग में गाड़ियां पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि शहर में लोग सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है, लेकिन येलो लाइन लगने से एक तरफ ही गाड़ियां खड़ी होगी और लोगों के चालान भी नहीं होंगे.