हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

येलो लाइन पार्किंग पर रहेगी 'तीसरी आंख' की नजर, MC लगाएगा CCTV कैमरा - शिमला में येलो लाइन पार्किंग

येलो लाइन पार्किंग की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम शहर की सभी येलो लाइन पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है. नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि इससे येलो लाइन पार्किंग में गाड़ियों को सुरक्षित रखने में सहयोग मिलेगा.

Yellow line parking in shimla
Yellow line parking in shimla

By

Published : Aug 14, 2020, 5:35 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में येलो लाइन पार्किंग पर तीसरी आंख की नजर रहेगी. येलो लाइन पार्किंग की सुरक्षा को देखते हुए नगर निगम शहर की सभी येलो लाइन पार्किंग में सीसीटीवी कैमरा लगाने जा रही है. पार्किंग में स्मार्ट सिटी के तहत ये कैमरा लगाने जाएंगे.

येलो लाइन पार्किंग पर गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों को देखते हुए नगर निगम ने फैसला लिया है. निगम की ओर से शहर के सभी वार्डों में सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए है. जहां 4500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी.

वीडियो.

नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि येलो लाइन पार्किंग में गाड़ियां पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि शहर में लोग सड़क के दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी कर देते हैं. इससे जाम की समस्या पैदा हो रही है, लेकिन येलो लाइन लगने से एक तरफ ही गाड़ियां खड़ी होगी और लोगों के चालान भी नहीं होंगे.

येलो लाइन पार्किंग से शहर के वार्डों में पार्किंग की समस्या से लोगों निजात मिलेगी और शहर के लोगों द्वारा इसे काफी सराहाना मिल रही है. बता दें कि शहर में सड़क किनारे येलो लाइन लगा कर पार्किंग बनाई जा रही है. सभी वार्डों में इसके लिए स्थान भी चिन्हित किए गए, लेकिन इस पार्किंग पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं और निगम पर येलो लाइन पार्किंग के नाम पर लोगों को लूटने के आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-हणोगी मंदिर में दर्शन के लिए रुके 2 चालकों पर गिरी चट्टानें, मौके पर ही दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें-महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details