हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

25 से 27 फरवरी तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 26 फरवरी को बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

By

Published : Feb 23, 2021, 7:44 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 1 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. 25 से लेकर 27 फरवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से मंगलवार से मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी, लेकिन हल्के बादल ही आसमान में छाए रहे. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार से मौसम खराब रहेगा, लेकिन 2 दिनों तक बारिश और बर्फबारी को लेकर कम संभावना है.

वीडियो

25 से 27 फरवरी तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 26 फरवरी को बर्फबारी और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, जबकि निचले हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में मौसम साफ रहने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन आगे आने वाले दिनों में मौसम खराब होने से तापमान में गिरावट आएगी.

तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.

बता दें हिमाचल प्रदेश में बीते 1 सप्ताह से मौसम साफ बना हुआ है. जिसके चलते तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. निचले इलाकों के साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में तापमान काफी ज्यादा बढ़ने लगा है. आगामी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वर्णिम हिमाचल थीम 'कल आज और कल' को लेकर नाहन में मॉक ड्रिल, लोगों में खासा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details