शिमला: मानसून का आगाज हो चुका और झमाझम बारिश प्रदेश के कई (rain in himachal) जिलों में हो रही है.पहाड़ों की रानी शिमला (rain in shimla) इसी के चलते धुंध के आगोश में आ गई है. विजिबिलिटी कम होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि मौसम विभाग ने इसको लेकर चेतावनी जारी की थी. वहीं, शिमला पुलिस ने भी वाहनों को सावधानी के साथ चलाने का आग्रह किया था.
24 घंटो से बरसात का दौर जारी: 24 घंटों के दौरान मंडी, शिमला, चंबा समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगहों पर पानी के जलजमाव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
4 जुलाई तक मौसम खराब:शिमला में हल्की बारिश हो रही है. वहीं, प्रदेश में 4 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में जमकर बारिश की बात मौसम विभाग ने कही है. वीरवार को निचले ओर मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
2 दिन जोरदार बारिश:मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून का आगाज हो चुका और अगले 2 दिनों तक अच्छी बारिश होगी. जुलाई में मानसून सक्रिय रहेगा और सितंबर तक रहेगा.
मानसून रहेगा सामान्य:उन्होंने बताया कि प्रदेश में मानसून सामान्य रहेगा. प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो रही और 72 घंटों के लिए कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में धुंध छाई रहेगी.